The Modi government at the Center has completed preparations for leasing expensive land of the railways adjoining the Tis Hazari Metro and Kashmiri Gate in Delhi to private companies. The government has issued an online bid for this. The last date for online bid is 27 January. This land is about 21800 square meters, which is considered the most valuable land of Central Delhi. The government has currently kept a reserve prize of 393 crore for this land.
केंद्र की मोदी सरकार ने दिल्ली में तीस हजारी मेट्रो और कश्मीरी गेट से लगी रेलवे की मंहगी जमीन को प्राइवेट कंपनियों को लीज पर देने की तैयारी पूरी कर ली है.सरकार ने इसके लिए ऑनलाइन बिड जारी किया है. ऑनलाइन बिड की अंतिम तारीख 27 जनवरी है. ये जमीन करीब 21800 स्क्वायर मीटर है जो मध्य दिल्ली की सबसे बेशकीमती जमीन मानी जाती है. सरकार ने फिलहाल इस जमीन के लिए 393 करोड़ रिजर्व प्राइज रखी गई है.
#IndianRailway #RailwayLand #ModiGovernment